बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से व्यवसायी की मौत के बाद सड़क जाम ; चालक ट्रक छोड़कर फरार

बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से व्यवसायी की मौत के बाद सड़क जाम ; चालक ट्रक छोड़कर फरार

CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद चौक पर देर संध्या बालू लदे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक व्यवसायी की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि उक्त व्यवसायी दुकान पर सामान पहुंचा कर साइकिल से घर लौट रहा था. तभी बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गईं.

दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया. मृतक की पहचान गड़खा गांव निवासी शंकर साह के 58 वर्षीय पुत्र दीनानाथ साह के रूप में की गई. इस घटना की सूचना मिलते ही जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया वहीं स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जाने लगा. इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी गीता देवी, पुत्र अनिल साह, प्रशांत साह, रणधीर साह एवं परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में लगी है.

हालांकि समाचार प्रेषण तक जाम होने और प्रदर्शन के कारण पुलिस शव को कब्जे में नहीं ले सकी है. वहीं आक्रोशित लोगों का कहना था कि अवैध बालू लदे ट्रकों के कारण बाजार में ट्रकों की लगातार आवाजाही होती है और जाम के कारण दुर्घटनाएं होती हैं. वहीं ट्रक वाले भी बेतरतीब तरीके से ट्रक लेकर भागते हैं. जो कि दुर्घटना का कारण बनते है.

Loading

34
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़