ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रक के चढ़ते ही भरभरा कर गिरा पुल ; टूटा कई गांवो का संपर्क ; बाल बाल बचे चालक व उपचालक

ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रक के चढ़ते ही भरभरा कर गिरा पुल ; टूटा कई गांवो का संपर्क ; बाल बाल बचे चालक व उपचालक

 CHHAPRA DESK- सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुआ ब्रिटिशकालीन पुल पर ओलरलोडेड गिट्टी लदे ट्रक के चढने के साथ ही भरभराकर गिर गया. जिसके बाद गिट्टी लदा ट्रक भी पुल के साथ जमीन पर आ गिरा.

हालांकि ट्रक के चालक व उपचालक बाल बाल बच गए. थ पुल के जमींदोज होने से चंचलिया पंचायत के कई गावों का संपर्क तरैया प्रखंड मुख्यालय, थाना और अंचल से कट गया है. जिससे ग्रामीण काफी परेशान और भयभीत है. ज्ञातव्य हो की ब्रिटिशकालीन लोहे का पुल काफी जर्जर हो चुका था. जिसको बनवाने की मांग पूर्व से ही ग्रामीण करते आ रहे थे.

पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार गुप्ता व वर्तमान मुखिया नंदकिशोर साह ने पुल के नव निर्माण के लिए कई बार आवाज उठाया था. इस समस्या को विधायक जनक सिंह भी विधानसभा में उठा चुके है. लेकिन, अबतक पुल के निर्माण नही होने से शनिवार को अचानक जर्जर पुल जमींदोज हो गया और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गया.

Loading

80
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़