SIWAN DESK – सिवान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो सगे भाई समेत तीन युवक की मौत मौके पर हो गई. वही एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पहली घटना में सिवान जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के मजरूल हक कॉलेज के समीप हुए सड़क हादसे में गोरेयाकोठी के सरारी नोनिया टोला निवासी दो सगे भाइयों की मौत हो गई. बताया जाता है कि अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को कुचल दिया.
मृतकों नाम जितेंद्र कुमार और धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं, जो स्वर्गीय पानदेव महतो के पुत्र थे. वहीं दूसरी घटना में सिवान में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना जिले के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव के समीप हुई. मृत युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टरवा गांव निवासी दीनदयाल राम के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई है.
वहीं घायल युवक की पहचान विश्राम कुमार के रूप में की गई है. वहीं दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को सिवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है.