रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का अतिरिक्त फेरे के लिये किया विस्तार

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का अतिरिक्त फेरे के लिये किया विस्तार

GORAKHPUA DESK – वाराणसी रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार एक अतिरिक्त फेरे के लिये किया जा रहा है. इस गाड़ी का मार्ग, ठहराव, समय एवं कोच संरचना पूर्ववत् रहेगी.

– 17 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जा रही 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 24 मार्च, 2023 तक किया गया है.
– 18 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को चलायी जा रही 05006 अमृतसर-गोरखपुर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 25 मार्च, 2023 तक किया गया है.


– 17 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जा रही 05059 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 24 मार्च, 2023 तक किया गया है.
– 19 मार्च तक प्रत्येक रविवार को चलायी जा रही 05060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 26 मार्च, 2023 तक किया गया है.


– 16 मार्च तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को चलायी जा रही 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 23 मार्च, 2023 तक किया गया है.
– 17 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जा रही 05194 पनवेल-छपरा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 24 मार्च, 2023 तक किया गया है.

 

Loading

70
E-paper