CHHAPRA DESK- सारण जिले के मढ़ौरा अनुमंडल में आस्था के रुप में माने जाने वाले पीपल के पेड़ का चबूतरा तोड़े जाने पर की सूचना पर लोग आक्रोशित हो गए. बता दें कि मंगलवार की शाम मढ़ौरा एसडीओ आवास के सामने व निर्माणाधीन डाकघर के समीप पीपल वृक्ष के पास बने चबूतरा को बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में तोड़ने का काम शुरु हुआ.
इसकी जानकारी जब आसपास के लोगों को हुई तो लोग समूह में जमा हो गए और भीड़ जमा होने के बाद प्रशासन का विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया. लोगों के विरोध पर प्रशासन मूक दर्शक बनी रहीं और महिलाओं ने वहां पर दीप प्रज्जवलित कर पूजा करना शुरु कर दिया. उसके बाद युवा स्थानीय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर सड़क पर उतर आए. बाद में युवाओं ने पीपल के पेड़ के पास एक बजरंग बली की मूर्ति स्थापित कर देर शाम तक जमे रहे.
अनानक से स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन ने अपनी कार्रवाई बंद कर मूक दर्शक बनी रही. मालूम हो कि एसडीओ आवास के समाने तीन मुहानी पर एक पीपल वृक्ष का वर्षों से है. बीते कुछ साल पहले स्थानीय लोगों ने पीपल वृक्ष के चारों तरफ एक चबुतरा बना दिया था. धार्मिक आस्था का प्रतीक मान महिला और पुरुष दीप-बत्ती जला पूजा कर पीपल वृक्ष की पूजा किया करते थे. मढ़ौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार ने उस चबूतरे को सुरक्षा के दृष्टिकोण से चोर उच्चक्के व असामाजिक तत्वों का बैठका बता कर उसे हटाने का निर्णय लिया था.
जिसको मंगलवार को पुलिस बल और दण्डाधिकारी के मौजूदगी में तोड़ा जा रहा था. जानकारी के बाद जमा हुए लोग आक्रोशित होकर प्रशासन का विरोध करने लगे. बाद में पीपल के पेड़ के पास बजरंग बली की मूर्ति स्थापित कर पूजा पाठ शुरु कर दिए. मूर्ति स्थापना के बाद लोगों का आक्रोश शांत हो गया और लोग धीरे धीरे वापस लौट गए.