CHHAPRA DESK – बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में छपरा की बेटियों ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए छपरा का नाम रौशन किया है. छपरा की प्रतिभावान दोनों बेटियां सिविल सर्विसेज और यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस और आईपीएस बनना चाहती हैं. बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में तीसरा रैंक हासिल करने वाली अदिति तरैया प्रखंड के मैकडोनाल्ड हाई स्कूल देवरिया तरैया की छात्रा है. इंटरमिडिएट साइंस में अदिति को 471(94.2%) अंक प्राप्त हुआ है.
अदिति तरैया प्रखंड के नेवारी गांव की रहने वाली है. छात्रा के पिता सुभाष कुमार एक शिक्षक हैं, जो मैकडोनाल्ड हाई स्कूल देवरिया में कार्यरत है. माता कुमारी पुष्पा एक गृहिणी है. अदिति ने मैट्रिक परीक्षा में भी 478 अंक (95.6%) अंक प्राप्त कर बिहार में सातवां स्थान प्राप्त किया था. छात्रा ने अपनी सफलता के बारे में बताया कि वह ज्यादा से ज्यादा सेल्फ स्टडी करती थी. प्रतिदिन नौ से दस घंटे सेल्फ स्टडी करती थी. उसके बाद प्रतिदिन स्कूल भी करती थी.
छात्रा ने कहा की जब उसे मैट्रिक परीक्षा में पूरे बिहार में सातवां स्थान प्राप्त हुआ था तभी उसने अपने मन में ठान लिया था की उसे इंटर में भी पूरे बिहार में बेहतर करना है और लगातार परिश्रम करती रही. जिसका फल उसे आज मिला है. वह यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है. छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता कुमारी पुष्पा व पिता सुभाष कुमार व गुरुजनों को दिया है.
वहीं, मैट्रिक परीक्षा में बिहार में दूसरी टॉपर तनु कुमारी ने इस बार फिर इंटर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. हालांकि इस बार उनका रैंक पांचवा रहा है. जिससे वे मायूस है. मीडिया से बात करते हुए तनु ने कहा कि कहीं ना कहीं कोई कमी रह गई. हालांकि उन्होंने अपने प्रश्न काफी सही तरीके से हल किए थे और उन्हें उम्मीद थी कि बेहतर रिजल्ट आएगा लेकिन पांचवा रैंक आने के बाद उन्हें मायूसी हुई है.
उन्होंने कहा कि सभी छात्राओं को चाहिए कि सेल्फ स्टडी करें और शिक्षकों का सम्मान करें. क्योंकि शिक्षक ही सही रास्ता दिखाते हैं. तनु की मां कलावती देवी का कहना है कि तनु ने काफी मेहनत की थी हालांकि परिवार में कुछ ऐसी घटनाएं हो गई जिसके कारण तनु को पढ़ाई में दिक्कत हुई और उसका रिजल्ट गड़बड़ा गया लेकिन उन्हें उम्मीद है कि तनु भविष्य में अच्छा करेगी. तनु सिविल सर्विसेज में भाग्य आजमाना चाहती है और उसे उम्मीद है कि वह सफलता हासिल करेगी.
तनु के पिता एक मामूली मैकेनिक है और घर काफी मुश्किल से चल पाता है. लेकिन जिस तरह से तनु ने सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर उनके परिवार का सम्मान बढ़ाया है. उससे परिवार में काफी खुशी है. छपरा के शिव जन्म राय कॉलेज की छात्रा तनु ने एक बार फिर जिले का सम्मान बढ़ाया है. मैट्रिक परीक्षा में बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली तनु ने इस बार इंटर परीक्षा में विज्ञान विषय में 468 अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त किया है. तनु अपने रिजल्ट से खुश नहीं दिख रही है उसका कहना है कि जितना उसने मेहनत किया था उस हिसाब से परिणाम नहीं आए. लेकिन इसके बावजूद उसका कहना है कि वह आगे भी मेहनत करती रहेगी.