CHHAPRA DESK – मां सायंस इंस्टीट्यूट के के विद्यार्थियों ने गणित की परीक्षा में प्रत्येक वर्ष अपनी श्रेष्ठता साबित की है और टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है. इस वर्ष भी बिहार बोर्ड 12वीं की वार्षिक परीक्षा में मां सायंस इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने अपनी श्रेष्ठता साबित की है. मां सायंस इंस्टिट्यूट के संस्थापक डॉ मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि मां सायंस इंस्टीट्यूट के लगभग तीन दर्जन विद्यार्थियों को गणित में डिस्टिंक्शन प्राप्त हुआ है. जिनमें तनु कुमारी ने सर्वाधिक 97 अंक हासिल किया है.
उसने बिहार विद्यालय इंटरमीडिएट परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परीक्षा में पांचवा स्थान हासिल किया है. मैट्रिक की परीक्षा में भी उसने बिहार में दूसरा स्थान हासिल किया था. वहीं मां सायंस इंस्टीट्यूट की निदेशक सीमा संकल्प ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले इंस्टिट्यूट के सभी विद्यार्थियों को 25 मार्च को सम्मानित किया जाएगा.
गणित की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मां साइंस इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों की सूची
1. तनु कुमारी (97, 468)
2.अंकित कुमार (95, 400)
3. आदित्य राज (94, 456)
4.अंकुश कुमार सिंह (94, 410)
5.अमन कुमार सिंह (93, 372)
6. राजन कुमार (92, 385)
7. काजल कुमारी (91, 396)
8. अंजली कुमारी (91, 381)
9. निशांत कुमार गुप्ता (88, 397)
10. हर्षित कुमार मिश्रा (88, 386)
11. कृष्णा कुमार यादव (88, 364)
12. हिमांशु कुमार गुप्ता (86, 366)
13. रविराज सिंह (85, 373)
14. मुन्ना कुमार सिंह (84, 395)
15. रूचि कुमारी (81, 404)
16. आराधना सिंह (81, 394)
17. बिकेश कुमार महतो (81, 342)
18. शुभम पटेल (80, 359)
19. सनिष कुमार सिंह (80, 358)
20. प्रिंस कुमार (79, 396)
21. विक्की कुमार राय (78, 376)
22. गुड्डू कुमार (78, 349)
23. गोलू कुमार (78, 339)
24. रोहित कुमार (78, 331)
25. आयुष कुमार (75, 384)
26. रोहित कुमार (75, 338)