CHHAPRA DESK- सारण जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक सीएसपी लूटकर भागने के क्रम में दूसरे सीएसपी पर भी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जबकि पुलिस एक लूट के बाद उनकी तलाश कर रही थी. जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुरा सलखुआ बनारस चौक स्थित एसबीआई के सीएसपी से अपराधियों ने ₹50000 एवं मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया है.
दो बाइक पर सवार चार अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. चारो अपराधी पिस्टल के बल पर सीएसपी लूटकर शेखपुरा की तरफ फरार हो गए. घटना को सुन मढौरा डीएसपी इंद्रजीत कुमार बैठा, एसएचओ सुजीत कुमार चौधरी मौके पर पहुंच लूट की घटना की तहकीकात में जुट गये. इस मामले में मोहना शेखपुरा गांव निवासी अब्दुल मन्नान खान के पुत्र सीएसपी संचालक मो इरफान खान ने बताया कि वह एसबीआई के मेन ब्रांच अमनौर से रुपये लेकर आये और ग्राहकों को पैसा वितरण कर रहे थे. तभी दो युवक आये, जिसमें एक मास्क लगाया हुआ था तथा दूसरा गमछा लपेटा था.
उन्होंने दस हजार रुपया निकासी की बात कही. फिर दो हजार रुपया निकासी करने को कहा. इसी बीच तीसरा आया तथा कट्टा सटाकर काउंटर से पैसा निकालने लगे और कहा कि शोर मचाया की गोली मार देंगे. उस समय दो-चार ग्राहक बैठे थे. उन्हें भी अपराधी बंदूक भिड़ाये हुए थे. एक बाइक पर बैठा हुआ था. पैसा लूटने के बाद पहले दो बाइक के पास गए फिर तीसरा पिस्टल ताने हुए गया. उनके जाने के बाद हो-हल्ला मचाया. जिससे बाजार के सैकड़ो लोग जुट गए. तबतक अपराधी फरार हो चुके थे.
लूट की घटना को सुन सब्जी बाजार के लोगो को विश्वास ही नही हो रहा था कि इतने भीड़ के बीच से अपराधी लूट की घटना को कैसे अंजाम दिया. क्योंकि सीएसपी बैंक के सामने ही सब्जी बाजार लगा हुआ था. सैकड़ो ग्राहकों की भीड़ बाजार में जमी हुई थी. इसके बाद भी अपराधियो ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. लोगो मे चर्चा की विषय बना हुआ है. हालांकि सीएसपी के बगल के सोना चांदी के दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर अपराधियो के भागते देखा गया.
पुलिस अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने के क्रम में बनियापुर थाना क्षेत्र स्थित भकुरा भिट्टी बाजार स्थित एसबीआई सीएसपी को निशाना बनाकर वहां से भी 80 हजार लूट की घटना को अंजाम दिया.