शराब माफिया से बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद सिपाही को एसपी ने किया सस्पेंड

शराब माफिया से बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद सिपाही को एसपी ने किया सस्पेंड

CHHAPRA DESK – बिहार में शराबबंदी के बाद भी जहां शराब की खेप प्रतिदिन जब्त की जा रही है. वहीं शराब की होम डिलीवरी भी धड़ल्ले से हो रही है. जो कि कहीं ना कहीं पुलिस की मिलीभगत से ही चल रहा है. ऐसे ही एक मामले में शराब माफिया से बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद उस सिपाही को जांच उपरांत एसपी डॉ गौरव मंगला के द्वारा निलंबित कर दिया गया है. मामला छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र का बताया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें सारण जिलाबल के किसी सिपाही द्वारा किसी शराब माफिया से बातचीत करने की बात बताई गई. उक्त ऑडियो के प्रारंभिक सत्यापन के उपरांत पाया गया कि उक्त ऑडियो में भगवान बाजार थाना में प्रतिनियुक्त सि0/458 रवि कुमार के द्वारा एक शराब कारोबारी से बात की जा रही है.

इस आरोप की गंभीरता को देखते हुए उक्त सिपाही को एसपी ने तत्काल निलंबित कर दिया है. इस मामले में एसपी ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच कराई जा रही हैं. जांच उपरांत इस मामले में संलिप्त पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध अग्रेएतर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़