अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से युवक की उपचार के दौरान हुई मौत

अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से युवक की उपचार के दौरान हुई मौत

CHHAPRA DESK- छपरा जिले के मशरक थाना अंतर्गत लखनपुर गांव में अनियंत्रित बाइक के धक्के एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत उपचार के क्रम में हो गई. मृत युवक मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी योगेंद्र महतो का 40 वर्षीय पुत्र सुभाष महतो बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बाजार से घर लौट रहा था. उसी बीच घर के समीप बाइक वाले ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया.

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद घायल युवक को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही सूचना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर उसे पोस्टमार्टम कक्ष भेज दिया गया है.

Loading

46
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़