आईएएस बनना चाहती है किसान की बेटी गोपालगंज जिला टॉपर अमृता ; बिहार में प्राप्त किया चौथा स्थान

आईएएस बनना चाहती है किसान की बेटी गोपालगंज जिला टॉपर अमृता ; बिहार में प्राप्त किया चौथा स्थान

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के कटेया प्रखंड स्थित जी ए उच्च विद्यालय गौरा की छात्रा अमृता कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में गोपालगंज मे प्रथम तो पूरे राज्य में चौथा स्थान प्राप्त कर प्रखंड सहित जिले का नाम रोशन किया है. बताया जाता है की कटेया प्रखंड के अमेया निवासी अभय तिवारी एवं अनीता देवी की पुत्री अमृता कुमारी पढ़ने में शुरू से ही मेधावी रही है. उसने 2023 में आयोजित मैट्रिक परीक्षा में कुल 500 अंकों में 483 अंक प्राप्त कर जिला मे प्रथम तो राज्य स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया है.

वह सिविल सेवा में जाना चाहती है. उसके इस सफलता पर माता-पिता व गांव सहित पूरे प्रखंड में खुशी की लहर है. अमृता कुमारी की इस सफलता पर शिक्षक नेता विश्वरंजन स्वरूप पाठक, हरेंद्र तिवारी, अंशु तिवारी, संतोष प्रसाद तिवारी, अजय कुमार मिश्र, भावेश कुमार सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने शुभकामनाएं दी है. बता दे कि अमृता एक किसान परिवार से आती है. घर का माहौल खेती-किसानी का है लेकिन वह आईएएस बनकर नाम रोशन करना चाहती है.

Loading

70
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा