उप मुखिया ने गिड़गिड़ाते हुए हाथ जोड़ कहा मुझे बचा लीजिए एसपी साहब! “मुखिया पति करवा देगा मेरी हत्…. किया जानलेवा हमला

उप मुखिया ने गिड़गिड़ाते हुए हाथ जोड़ कहा मुझे बचा लीजिए एसपी साहब! “मुखिया पति करवा देगा मेरी हत्…. किया जानलेवा हमला

CHHAPRA DESK – बिहार में मुखिया और उप मुखिया का पद दबंगई का पद माना जाता है. ऐसी स्थिति में अगर कोई उप मुखिया गिड़गिड़ाकर कहता है कि एसपी साहब मुझे बचा लीजिए मुखिया पति मेरी हत्या करवाना चाहता है. वह भी जख्मी हालत में छपरा सदर अस्पताल में, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मामला वाकई जटिल है. यह पूरा मामला छपरा जिले के मशरक प्रखंड से सामने आया है. जहां बंगरा पंचायत मुखिया शिव कुमार यादव को जख्मी हालत में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान उन्होंने गिड़गिड़ाते हुए हलचल न्यूज के माध्यम से कहा कि एसपी साहब मुझे बचा लीजिए.

मुखिया पति मेरी हत्या करवाना चाहता है. जख्मी उप मुखिया मशरक थाना क्षेत्र के हंसाफीर गांव निवासी महंत राय का पुत्र शिव कुमार यादव बताए गए हैं. जिन्होंने छपरा सदर अस्पताल उपचार के उपरांत बताया कि वहां की मुखिया ललिता देवी के पति चंद्रशेखर सिंह के द्वारा अपने सहयोगियों एवं चमचों के साथ मिलकर उसके ऊपर रॉड से जानलेवा हमला किया गया है. वह किसी तरह बचकर भागे हैं.

उन्होंने छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हलचल न्यूज़ को बताया कि मुखिया पति के द्वारा वार्ड 10 में घटिया क्वालिटी का डस्टबिन वितरित किया जा रहा था. जिसकी शिकायत के बाद उन्होंने हस्तक्षेप किया था. जिसके बाद उन लोगों ने उनके साथ जमकर मारपीट की. इसके साथ ही उप मुखिया के द्वारा बताया गया कि पूर्व में मनरेगा में मुखिया पति के द्वारा किए गए घोटाले के मामले में उसके द्वारा केस दर्ज करवाया गया था. जिसमें स्कूली छात्रों के नाम पर भी मनरेगा का पैसा उठाया गया था.

जिसको लेकर बार-बार मुखिया पति के द्वारा उसके ऊपर केस उठाने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा था. इसी क्रम में आज वह अपने चमचों के साथ मिलकर उसके ऊपर हमला किया है. उन्होंने हलचल न्यूज के माध्यम से एसपी से गुहार लगाई है कि एसपी साहब मुझे बचा लीजिए मुखिया पति मेरी हत्या करवाना चाहता है. उक्त मामले में उनके द्वारा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन भी दिया गया है.

Loading

70
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़