आईआईटी की परीक्षा में विशाल नट ने मारी बाजी

आईआईटी की परीक्षा में विशाल नट ने मारी बाजी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर प्रखंड के लौवां पंचायत के मुड़वां खास गांव निवासी भरत नट के पुत्र विशाल कुमार ने देश की प्रतिष्ठित आईआईटी की मेंस परीक्षा में 83.4 प्रतिशत अंक लाकर गांव समेत प्रखंड का नाम रौशन किया है. गांव देहात में रहकर सीमित संसाधनों के बीच अपनी कड़ी मेहनत व लगन की बदौलत इस मुकाम तक पहुंचने पर परिजनों तथा ग्राम वासियों को अपने लाड़ले पर गर्व है.

उसके पिता लकड़ी की खरीद बिक्री कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. हालांकि वे अपने बच्चों की पढ़ाई के प्रति भी काफी सजग रहते हैं. आईआईटी की मेंस परीक्षा में सफल होने की खबर जैसे ही परिजनों को मिली उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा. गांव के सामाजिक कार्यकर्ता तथा बीडीसी रजांती देवी के पति हरेराम कुमार राम ने विशाल के घर पहुंचकर उसे मिठाइयां खिलाकर बधाइयां दीं तथा उसे प्रोत्साहित किया.

साथ ही कहा कि मेघा में गरीबी अमीरी कोई मायने नहीं रखता. सच्ची लगन व परिश्रम से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. उन्होंने दलित परिवार के इस होनहार बच्चे की सफलता पर गर्व महसूस किया है. माता रामावती देवी तथा भाई बहनों के खुशी का ठिकाना नहीं था.

Loading

70
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा