CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल परिसर स्थित महीनों से बंद पड़े ऑरो मशीन को आखिरकार हलचल न्यूज 24 की पहल पर चालू कर दिया गया. बता दें कि छपरा सदर अस्पताल परिसर में लगे इमरजेंसी एवं ओपीडी वार्ड परिसर में ऑरो मशीन कई महीनों से बंद पड़े हुए थे, लेकिन किसी को इसकी सुधि नहीं थी. वहीं आए दिन मरीजों के परिजनों को पेयजल संकट से जूझना पड़ता था.
जिसको लेकर अस्पताल पहुंचने वाले मरीज के परिजनों ने हलचल से बात कर कहा कि ‘सर’ आप लोगों को इन सुविधाओं पर भी ध्यान देना चाहिए. गर्मी चरम पर है और पानी के लिए यहां दर-दर भटकना पड़ रहा है. जिस पर हलचल न्यूज की टीम के द्वारा विगत 26 मार्च को खबर ” पारा चढते ही सदर अस्पताल में पेयजल संकट उत्पन्न ; ऑरो मशीन लगने के बाद से पड़ा है खराब “ एवं वीडियो के माध्यम से छपरा सदर अस्पताल प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया था.
जिस पर अस्पताल प्रशासन ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए ऑरो मशीन के कंपनी एवं डिस्ट्रीब्यूटर को फोन कर उसे दुरुस्त कराने का आदेश दिया और एक सप्ताह बाद ही सही लेकिन कंपनी के मैकेनिक के द्वारा ऑरो मशीन को दुरुस्त कर चालू कर दिया गया. जिसके बाद अस्पताल पहुंचने वाले मरीज एवं उनके परिजनों को शीतल पेय जल से काफी राहत महसूस हुई. बता दें कि मिशन 60 डेज अभियान के तहत मरीजों एवं उनके परिजनों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड परिशर एवं ओपीडी वार्ड में भी दो-दो ऑरो मशीन लगाया गया.
लेकिन, मशीन इंस्टॉल किए जाने के कुछ रोज बाद से ही खराब हो गया और आज महीनों बीतने के बाद भी दोनों ऑरो मशीन बंद पड़ा हुआ था. जिसपर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसडी सिंह ने ऑरो मशीन को अप्रैल के फर्स्ट वीक में पूरी तरह दुरुस्त कराए जाने की बात कही थी और उनके प्रयास से मरीज एवं उनके परिजनों को ऑरो का शीतल जल मिलने लगा है.