रमजान उल मुबारक का महीना मुसलमानों के लिए तोहफा : हाफिज मो आसिफ

रमजान उल मुबारक का महीना मुसलमानों के लिए तोहफा : हाफिज मो आसिफ

CHHAPRA DESK – राजधानी पटना से सटे बिहटा में डॉक्टर रेयाजुद्दीन के आवास पर चल रही 15 दिन की तरावीह मुकम्मल हुई. जहां नमाज ए तरावीह की शक्ल में एक कुरान मुकम्मल पढ़ा गया. उस दौरान लोगों ने हाफिज मो आसिफ की गुलपोशी करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी. उस मौके पर लोगों को तबर्रुक भी तक्सीम किया गया. हाफिज आसिफ ने अपने मुल्क में अमनो अमान व तरक्की के लिए दुआ कराई. साथ ही उन्होंने बताया कि इबादत का यह पाक महीना है.

इस पाक महीने में बरकत और रहमतों की बारिश होती है. रमजान रहमतों मगफिरत और अल्लाह की रजामंदी हासिल करने का महीना है. उन्होंने बताया कि रोजा रखना सिर्फ भूखे रहने का नाम नही है बल्कि, हर तरह की बुराइयों व गुनाहों से बचना भी जरूरी है. इस मौके पर मुर्तजा हुसैन, पत्रकार रईस अहमद, मोहम्मद बदरुद्दीन, शकील अहमद, शाहिद अनवर, शमीम अहमद, मोहम्मद राशिद, तस्लीम आरिफ, नसीर अहमद, मोहम्मद मुख्तार, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद सगीर, मोहम्मद महमुद, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद साहिद, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद गुलाम रसूल, आदि लोगो के अलावा कई लोग उपस्थित थे.

 

Loading

70
E-paper