CHHAPRA DESK – प्यार में पागल होने की अनेक कहानियां अपने फिल्मों में देखी सुनी होंगी. लेकिन समय के दौर के साथ युवा पीढ़ी में जो सबसे अधिक विकृति आई वह मरने और मारने की आई है. ऐसी घटनाएं समाचार की सुर्खियां बनती रही हैं. ऐसा ही एक मामला फिर छपरा जिले के सामने आया है. जहां, बनियापुर थाना क्षेत्र के लौंवा कला गांव में एक प्रेमी ने चंदा नामक बंगालिन प्रेमिका के चक्कर में पड़कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है.
मृत युवक जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के लौंवा कला गांव निवासी रघुनाथ राय का 26 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार बतलाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिन ऑर्केस्ट्रा वाली बंगालिन एक लड़की चंदा के प्यार में पड़ा हुआ था. जिसकी भनक परिवार वालों को भी थी. इसी बीच में प्रेमी-प्रेमिका के बीच कुछ ऐसा मोड़ आया कि सचिन ने दुस्साहसी कदम उठाया और आज उसने घर आकर बिना किसी को कुछ बताये सल्फास की गोली खा ली.
जिसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ने पर उसकी मां और बहन ने आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में चीख-पुकार मच गई. रो-रो कर उसकी मां चंदा की कहानी बताते हुए उसे दोषी करार दे रही थी. लेकिन उसके बेटे की कहानी समाप्त हो चुकी थी.