थ्रेसर मशीन सहित ट्रैक्टर पलटने से किशोर की मौत ; चालक रेफर

थ्रेसर मशीन सहित ट्रैक्टर पलटने से किशोर की मौत ; चालक रेफर

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा रेलवे ढाला के समीप थ्रेसर मशीन सहित ट्रैक्टर के पलटने से एक किशोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज चल रहा है. मृत किशोर जिले के नवादा बभनौली गांव निवासी राहुल साह का 12 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार बताया गया है.

वही गंभीर रूप से घायल चालक कहला सुभानी टोला गांव निवासी सहदेव राम का पुत्र कृष्णा राम बताया गया है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि दोनो ट्रेक्टर लेकर गेंहू की दवनी करने जा रहे थे. वही नवादा रेलवे ढाला के समीप जैसे ही वह ट्रेक्टर को बैक कर घुमाना चाह रहा था तभी थ्रेसर अनियंत्रित होने के कारण थ्रेसर मशीन सहित ट्रैक्टर पलट गया.

जिसमे दबने से ट्रैक्टर पर बैठे किशोर की मौत हो गई. जबकि चालक को इलाज के लिये बरौली पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया है.

Loading

70
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़