CHHAPRA DESK – भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण के द्वारा छपरा नगर निगम के सभागार में सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती जिला भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई है जयंती पर संगोष्ठी व सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजन किया गया जिसमें दो सौ से ज्यादा पिछड़े अति पिछड़े वर्ग के पंचायत व वार्ड स्तर के जनप्रतिनिधियों ने सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विरोधी दल के मुख्य सचेतक एवं तरैया विधायक जनक सिंह, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, जिला प्रभारी अनुप श्रीवास्तव पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद वेद प्रकाश उपाध्याय एवं पार्टी के सभी आदरणीय पूर्व अध्यक्षो की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
इस अवसर पर सारण के सांसद राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले का पूरा जीवन समाज की रूढ़िवादी सोच के खिलाफ लडी विधवा विवाह के पक्ष में वह थे हमें उनके जीवन दर्शन आत्मसात करने कि आवश्यकता है महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले समाज में वह कर दिखाया जो किसी इंसान के बस के बाहर की बात थी उन्होंने समाज को नई दिशा दी है भाजपा से संत महापुरुषों का वंदन अभिनंदन करती है जिन्होंने समाज की नई दिशा देने का काम किया.
मैं उन्हें भारतरत्न देने की भी मांग प्रधानमंत्री से करूंगा. विरोधी दल भाजपा के मुख्य सचेतक जनक सिंह ने कहा कि भाजपा महात्मा ज्योतिबा फुले के पूरे जीवन दर्शन को आत्मसात करती और देश के आदरणीय प्रधानमंत्री महात्मा ज्योतिबा फूले के सपने को पूरा कर रहे हैं. अनुशासन समिति के प्रदेश के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले समाज को नई दिशा देने काम करते रहे पुरा जीवन समाज सेवा में लगा दिए डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जैसे व्यक्ति महापुरुष होते हैं जो विरले जन्म लेते हैं पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने कहा कि पिछड़ों दलितों के जीवन उत्थान के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपना संपूर्ण जीवन न्योछावर कर दिया.
पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने उन्हें भारत रत्न देने की मांग की तथा इस समारोह में सभी अतिथियों स्वागत अंग वस्त्र देकर नगर निगम के मेयर राखी गुप्ता एवं वरुण प्रकाश ने किया. आज के इस कार्यक्रम अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, ने किया संचालन युवा भाजपा नेता रंजन यादव ने एवं नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, सांसद महाराज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, मुख्य सचेतक विरोधी दल एवं तरैया विधायक जनक सिंह, अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी, पूर्व शिक्षक प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह,छपरा मेयर राखी गुप्ता पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, वेद प्रकाश उपाध्याय, विवेक कुमार सिंह,
निवर्तमान महिला मोर्चा अध्यक्ष अनू सिंह, निवर्तमान किसान मोर्चा अध्यक्ष बबलू मिश्रा, धर्मेंद्र साह,नंदन जयसवाल, राजेश फैशन, सुशील कुमार सिंह, सत्यानंद सिंह ,बलवंत सिंह, मदन सिंह धर्मेंद्र सिंह अनिल कुमार सिंह निरंजन शर्मा शांतनु कुमार अशोक कुमार सिंह अर्धेंदु शेखर अखिलेश सिंह ,चरणदास गुड्डू चौधरी, हेम नारायण सिंह, मनोज पांडे सहित दर्जनों की संख्या में महिला मोर्चा के कार्यकर्ता दलित पिछड़े वर्ग के लोग एवं पार्टी का करता उपस्थित थे.