डॉक्टर पी एन सिंह कॉलेज चुनाव : निर्विरोध चुनी गई दानदाता प्रतिनिधि रुक्मिणी देवी तो शिक्षक प्रतिनिधि बने प्रोफेसर हरिबल्लभ मिश्र

डॉक्टर पी एन सिंह कॉलेज चुनाव : निर्विरोध चुनी गई दानदाता प्रतिनिधि रुक्मिणी देवी तो शिक्षक प्रतिनिधि बने प्रोफेसर हरिबल्लभ मिश्र

CHHAPRA DESK – जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश पर छपरा शहर स्थित डॉक्टर पीएन सिंह डिग्री महाविद्यालय के प्राचार्य-सह-निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नागेश्वर प्रसाद सिंह की देखरेख में शिक्षक प्रतिनिधि एवं दानदाता प्रतिनिधि का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जहां महाविद्यालय के कुलदेवता स्व डॉ प्रभुनाथ सिंह की धर्मपत्नी रुक्मिणी देवी दानदाता प्रतिनिधि के रूप में निर्विरोध चुनी गई. वहीं शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में 23 शिक्षकों के मत के साथ प्रो हरिबल्लभ मिश्र को चयनित किया गया.

यहां बता दे कि डॉक्टर पीएन सिंह डिग्री कॉलेज में प्राचार्य को छोड़ 41 शिक्षक कार्यरत हैं. जिनमें से 23 शिक्षकों का मत प्रोफेसर हरिबल्लभ मिश्र के पक्ष में गया. चुनाव प्रक्रिया के संपन्न होने पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है. चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर घोषणा करते हुए प्राचार्य-सह-निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नागेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रो हरिबल्लभ मिश्र को 23 शिक्षकों का मत प्राप्त हुआ जबकि दूसरे प्रत्याशी उपस्थित नहीं हुए.

जिससे उनको विजयी घोषित किया गया. वहीं दानदाता के रूप में कुलदेवता की धर्मपत्नी रुक्मिणी देवी निर्विरोध चुनी गयी. विदित हो कि जेपीविवि के कुलपति के आदेश पर डॉ पीएन सिंह डिग्री महाविद्यालय को चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ करने की अधिसूचना पत्रांक संख्या-1416(R) से जारी किया गया था. जिसको लेकर महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा चुनाव संपन्न करा दिया गया है.


उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य-सह-निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नागेश्वर प्रसाद सिंह के साथ परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर विवेकानंद तिवारी, डॉक्टर उदय प्रताप सिंह, डॉक्टर संजीव कुमार सिंह, डॉक्टर संजय कुमार, डॉक्टर राकेश रंजन, प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिंह, प्रोफेसर कमला सिंह, प्रोफेसर एनके वर्मा, प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिंह, विशाल कुमार सिंह, रत्नेश कुमार, शैलेश कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, अजय कुमार ओझा, मोहन सिंह, चंदेश्वर ठाकुर, संजय कुमार, मैडम झाला, गामा मांझी, मुन्ना, पवन सिंह आदि मौजूद रहे.

Loading

70
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा