CHHAPRA DESK – छपरा शहर के के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. पहली घटना में मुफस्सिल थाना अंतर्गत शेरपुर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने एक वृद्ध को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत शेरपुर गांव निवासी 75 वर्षीय पुत्र रामेश्वर बताया गया है. वहीं दूसरी घटना में ट्रैक्टर से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल हुआ नगर थाना क्षेत्र के बरा तेलपा निवासी शिवनाथ पाठक का 30 वर्षीय पुत्र विजय कुमार पाठक बताया गया है. जिसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.
वहीं तीसरी घटना में मुफस्सिल थाना अंतर्गत रुप से पूर्व गांव में नंगे विद्युत आग की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे आनन-फानन में छपरा सदस्यता ले गया. जहां से उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है..करंट लगने से झुलसा व्यक्ति मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुसेपुर गांव निवासी संजय गुप्ता का 25 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार बताया गया है.