CHHAPRA DESK – छपरा के क्रिकेट खिलाड़ी अनूप कुमार ने क्रिकेट के क्षेत्र में बिहार स्तर पर छपरा जिला का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है. उनका चयन नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हुआ है. जो कि सारण जिला क्रिकेट संघ के लिए गर्व की बात है. बता दें कि बिहार क्रिकेट से मात्र दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिसमें एक सारण का लाल अनूप कुमार का भी चयन हुआ है. उसे आज बीसीसीआई ने टिकट भेज कर कानपुर के लिए बुलाया है.
इस अवसर पर अनूप कुमार को सारण जिला क्रिकेट संघ के द्वारा सम्मान पूर्वक सम्मान देकर पटना एयरपोर्ट से विदाई किया गया है. इस अवसर पर क्रिकेट संघ की अध्यक्ष ईंदू सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सारण के साथ-साथ बिहार का मान बढ़ाने की कामना की है. भाजपा के जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि अनूप ने सारण का मान सम्मान बढ़ाया है.
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी रणजीत कुमार सिंह, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इंदु कुमारी एवं सारण जिला भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष अनु सिंह, पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सारण जिला क्रिकेट संघ के चयन समिति के चेयरमैन पाल इस्माइल, रविंद्र कुमार यादव सुरेश प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, रमेश प्रसाद सिंह, सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी, राजनाथ सिंह राजू सिंह, कैसर अनवर, कुंदन शर्मा, एवं दीपांशु कुमार सिंह ,निशांत सारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव रजनीश कुमार सिंह आदि लोगों ने अनूप के उज्जवल भविष्य कामना के साथ सम्मान पूर्वक रवाना किया.