CHHAPRA DESK – मामा के घर समारोह में शामिल होने के लिए सुमन और आराधना गई थी सिताबदियारा. जहां. सहेलियों संग नदी में स्नान करने के दौरान सुमन डूबने लगी जिसे बचाने के क्रम में आराधना खुद नदी में डूब गई. वही शोर सुनकर नाविकों एवं ग्रामीणों ने जाल के मदद से सुमन को तो निकाल लिया, लेकिन आराधना का पता नहीं चला. जिसके बाद महाजाल से उसकी खोजबीन जारी है.
वहीं अचेत अवस्था में सुमन को जयप्रकाश नगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर किया गया है. फिलहाल सुमन का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. सुमन जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी सत्येंद्र ठाकुर की 15 वर्षीय पुत्री बताई गई है. जिसे परिवार वाले रोशनी के नाम से भी पुकारते हैं.
वहीं नदी में लापता आराधना बलिया जिले के नारायणगढ़ गांव निवासी दिलीप ठाकुर की 16 वर्षीय पुत्री बताई गई है. घटना के संबंध में उनके परिवार वालों ने बताया कि सुमन के नौनिहाल में एक समारोह था. जिसको लेकर कई रिश्तेदार बीते दिन सिताबदियारा पहुंचे थे. आज दिन में सुमन और आराधना सहित करीब दर्जनभर लड़कियां स्नान करने के लिए गांव स्थित गंगा नदी पर गई थी.
जहां नहाने के क्रम में सुमन उर्फ रोशन डूबने लगी, जिसे बचाने के क्रम में आराधना डूब गई है. वहीं सुमन का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि आराधना अभी तक लापता है, जिसकी खोजबीन के लिए प्रशासनिक पहल की जा रही है.