चित्रगुप्त समिति वार्ड 16 के अध्यक्ष बने सरोज तो संतोष कुमार को बनाया गया सचिव

चित्रगुप्त समिति वार्ड 16 के अध्यक्ष बने सरोज तो संतोष कुमार को बनाया गया सचिव

CHHAPRA DESK – छपरा नगर निगम के छात्रधारी बाजार मोहल्ले में चित्रगुप्त समिति की बैठक अजीत कुमार के आवास पर हुई. जिसमें वार्ड नंबर-16 में चित्रगुप्त समिति के वार्ड कमिटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से सरोज कुमार को अध्यक्ष एवं संतोष कुमार को सचिव बनाया गया. बैठक की अध्यक्षता कमल किशोर सहाय ने की. प्रिंस राज ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चित्रगुप्त समिति समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलता है.

समाज के निर्धन एवं मेधावी छात्रों को पढ़ाने से लेकर लड़कियों को स्वावलंबी बनाने के लिए कार्यक्रम कार्य करता है. चित्रगुप्त समिति के वार्ड 16 के वार्ड समिति में सरोज श्रीवास्तव को अध्यक्ष, अजय कुमार श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, संतोष कुमार श्रीवास्तव को सचिव, मनोज कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई. वहीं समिति के सदस्य के रूप में मनोज कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार, अजय कुमार वर्मा, विनय मोहन श्रीवास्तव अनुरंजन को रखा गया है.

उप समिति के सदस्यों ने बताया कि यह गठित वार्ड समिति काफी जुझारू एवं सामाजिक कार्यो के प्रति संकल्पित है, जिसका परिणाम शीघ्र धरातल पर दिखने लगेगा. बताते चले कि चित्रगुप्त समिति की आम सभा की बैठक में वार्ड गठन करने का निर्णय लिया गया था जिसके आलोक में गठित उपसमिति कार्यान्वयन कर रही है.

Loading

32
E-paper