प्रेम प्रसंग में में हुई थी युवक की ह-त्या ; आपत्तिजनक फोटो पर करता था उसको ब्लैकमेल

प्रेम प्रसंग में में हुई थी युवक की ह-त्या ; आपत्तिजनक फोटो पर करता था उसको ब्लैकमेल

CHHAPRA DESK – गोपालगंज जिले के श्रीपुर ओपी अंतर्गत भगवानपुर नहर पुल के समीप से बरामद युवक के शव की पहचान के बाद गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसका खुलासा कर दिया है. युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी. जिसमें वह उस महिला की आपत्तिजनक फोटो की बदौलत उसे ब्लैकमेल करता था. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी ने बताया कि उक्त हत्या में शामिल एक महिला समेत दो लोगो को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में जिले के नटवा गांव निवासी बिरेन्द्र सिंह की पत्नी बबीता देवी, योगेन्द्र सिंह का पुत्र अजय सिंह और कुशीनगर (यूपी) जिले के पिपरा घाट गांव निवासी हरिलाल सिंह का पुत्र बलिराम सिंह शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बीते सोमवार को श्रीपुर ओपी क्षेत्र के भगवानपुर नहर पुल के चौराहे के पास एक अज्ञात शव बरामद किया गया था.

बरामद शव की पहचान गोपालपुर नटवा गांव निवासी वकील अंसारी के पुत्र मो साहेब अंसारी के रूप में की गई थी. जिसकी गुमशुदगी का रिपोर्ट गोपालपुर थाना में दर्ज कराया गया था. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मामला प्रेम प्रसंग का निकला.

जिसमें वह युवक उसी गांव की एक महिला की आपत्तिजनक तस्वीर लेकर उसको ब्लैकमेल करता था. महिला द्वारा विरोध करने पर उसने वह तस्वीर उस महिला के पति को भेज दिया था. जिसके बाद महिला ने उसको अपने घर बुलाकर पति, पिता एवं देवर के साथ मिलकर एक दुपट्टे से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को बोरे में बांध कर भगवानपुर नहर पुल के पास फेंक दिया था. उक्त कांड में पुलिस ने उस महिला को उसके पिता एवं उसके देवर के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

 

Loading

5
1
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़