CHHAPRA DESK – सारण जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मरीचा गांव में स्कूली बस के पोखर में पलट जाने के कारण करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए. हालांकि बच्चों को गंभीर चोटें नहीं आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. लेकिन स्कूल बस चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है जो कि वहां बस पलटने के बाद चीख रहे बच्चों को छोड़कर फरार हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इशुआपुर थाना क्षेत्र स्थित निराला सेंट्रल पब्लिक स्कूल की बस बच्चो को ले जाने के क्रम में सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मरीचा गांव स्थित पोखर में अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद वहां थोड़ी देर के लिए चीख-पुकार मच गई. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया गया और घायल आधा दर्जन बच्चों का उपचार कर उन्हें घर पहुंचा दिया गया.
बताया जाता है कि उस समय उस बस में करीब दस ही बच्चे बैठे थे. वहीं पोखर में पानी भी कम था जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया. वही बस का ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. इस संबंध में सहाजितपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं.