CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मांझी थाना अंतर्गत चैनपुर गांव स्थित गंगा नदी से एक किशोर का शव बरामद किया गया. जिसकी सूचना पर वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. जिसके बाद शव की शिनाख्त जिले के मांझी थाना क्षेत्र के चेफुल दासीपुर गांव निवासी सुरेश यादव के 13 वर्षीय पुत्र अमर यादव के रूप में की गई. जो कि अपने मामा के यहां मांझी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में रहता था.
इस घटना के संबंध में मृत किशोर के परिवार वालों ने बताया कि वह बीते दिन अपने मामा के यहां से गंगा नदी में स्नान करने चला गया था. जहां स्नान करने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई है. लेकिन उन लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी. जिसके बाद वे लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे. उन्होंने पहले समझा कि वह घर चला गया होगा लेकिन रात तक घर नहीं पहुंचने पर उसकी खोजबीन की जा रही थी.
उसी बीच उन्हें सूचना मिली कि नदी में उसका शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद वह लोग वहां पहुंचे और रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मांझी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.