CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहरी गांव में अनियंत्रित बाइक के एक पेड़ से टकराने के कारण बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गई, जबकि दो घायल हो गए है. घटना जिले के तरैया-अमनौर मुख्य सड़क एस एच 104 पर बीती देर रात्री की है. मृतक मकेर थाना के नंदन कैतुका गांव के लट्टू राय का 24 वर्षीय रोहित कुमार है.
ग्रामीणों ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन युवक एक तिलक समारोह में नंदन कैतुका गांव से तरैया थाना क्षेत्र के बगही हरखपुर आ रहे थे तभी बाईक काफी तेज गति में होने के कारण बेलहरी में सड़क किनारे एक पेड़ से जोरदार तरीके से टक्करा गई. जिसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है जबकि दो की हालत गंभीर है.
ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची तरैया पुलिस दोनो घायलों को रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. वही घटना स्थल से पुलिस मृतक रोहित के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम में भेजने की करवाई कर रही है.