CHHAPRA DESK- सारण जिले के कोपा थाना अंतर्गत बालडीहा गांव के समीप एक सप्ताह पूर्व हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की उपचार के क्रम में पटना में मौत हो गई. उसकी मौत के बाद परिवार वालो में कोहराम मच गया. वहीं परिजन शव को लेकर छपरा पहुंचे,
जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.मृतक कोपा थाना क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी दूधनाथ राय का पुत्र सलहत राय बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र में 1 सप्ताह पूर्व अनियंत्रित ट्रक और टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई थी.
जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था.
वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजन शव को लेकर छपरा पहुंचे, जहां कोपा थाना पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.