दबंगों की पिटाई से बच्चे सहित घर छोड़कर भाग महिला थाना अध्यक्ष से लगाई गुहार ; नहीं हुई सुनवाई तो पहुंचे एसपी आवास

दबंगों की पिटाई से बच्चे सहित घर छोड़कर भाग महिला थाना अध्यक्ष से लगाई गुहार ; नहीं हुई सुनवाई तो पहुंचे एसपी आवास

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के तटीय इलाका जान टोला गांव में रविवार की रात्रि कुछ दबंग व मनशोख युवको के द्वारा पति-पत्नी व उनके बच्चों के साथ भी मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया गया और उन्हें केस करने पर धमकाया गया. जिसके बाद पूरा परिवार बच्चा सहित घर छोड़कर भाग कर महिला थाना पहुंचा, जहां महिला थानाध्यक्ष के द्वारा टालमटोल कर इलाज के लिए उन्हें छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई.

जबकि पूरा परिवार दर्जनभर बच्चों के साथ डरा-सहमा घंटेभर सदर अस्पताल में चक्कर लगाते रहा. पूरा परिवार इस बात को लेकर डरे हुए था कि घर जाने पर फिर दबंगों के द्वारा उनकी पिटाई ना की जाए. वही सदर अस्पताल में उपचार के उपरांत जख्मी महिला एवं पुरुषों ने बताया कि उनके द्वारा 112 पर कॉल किया गया लेकिन फोन नहीं लगा. जिसके बाद वे लोग महिला थाना पहुंचे थे .

लेकिन वहां उनके द्वारा सुनवाई नहीं हुई और वे लोग अस्पताल में उपचार के बाद भटक रहे हैं. जिसके बाद बच्चों संग पूरा परिवार एसपी आवास पहुंच गया, जहां वे लोग एसपी से गुहार लगाने को लेकर काफी देर तक वहां डटे रहे. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है घटना जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत जानटोला का है. जो कि शहर का तटीय इलाका है.

जख्मी में रिविलगंज थाना क्षेत्र के जान टोला निवासी हरदेव महतो का पुत्र भूखल महतो, उसकी पत्नी सुखिया देवी, भाई सुखारी महतो के साथ नेहा कुमारी एवं बबीता कुमारी जख्मी हुई है. जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में किया गया है. वहीं दबंगों की पिटाई के डर से उनके परिवार के सुनीता, रिंकी, पूजा, बलवीर सहित छोटे-बड़े दर्जनभर बच्चे भी उनके साथ अस्पताल पहुंचे थे और सभी डर के कारण घर जाने से कतरा रहे थे.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़