CHHAPRA DESK – सारण जिले के दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मी, 102 एंबुलेंस चालक एवं स्टाफ की पिटाई के बाद स्वास्थ्य कर्मियों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर हड़ताल की पर्ची लगा विरोध स्वरूप कार्य बाधित कर दिया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में कर्मियों का विरोध जारी था. वहीं हड़ताल के कारण स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने वाले मरीजों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात दिघवारा सीएचसी में स्थानीय कमालपुर निवासी एक मरीज राजकली देवी को भर्ती कराया गया. जहां मरीज को रेफर किए जाने की बात हो रही थी. उसी बीच हुआ महिला उस महिला की मृत्यु हो गई. जिसको लेकर उनके परिजन रामकृष्ण राय एवं अन्य अज्ञात लोगों ने दिघवारा सीएचसी में कार्यरत चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, 102 एंबुलेंस के चालक संतोष कुमार, ईएमटी विशाल कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दिया.
जिससे एंबुलेंस चालक एवं ईएमटी कर्मी का सिर फट गया. जिनका उपचार स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है इस घटना से सहकर्मी आक्रोशित हो गए और चिकित्सकीय सेवा ठप्प कर दिया. इस संबंध में सरकारी एंबुलेंस महासंघ के प्रदेश संयोजक मोबासिर हुसैन ने बताया कि मरीज के परिजनों के द्वारा एंबुलेंस चालक एवं के स्टाफ की पिटाई घोर निंदनीय है. उनके द्वारा दिघवारा थाना प्रभारी से बात कर दोषियो को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है.
उन्होंने हलचल न्यूज़ को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अगर पुलिस एंबुलेंस चालक एवं ईएमटी स्टाफ की पिटाई करने वाले दोषियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो उनके द्वारा इस बाबत आंदोलन किया जाएगा. फिलहाल द्वारा स्वास्थ केंद्र में कर्मियों के द्वारा कार्य बाधित रखा गया है.
क्या कहते हैं सिविल सर्जन
इस घटना को लेकर जब सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा को फोन लगाया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका. उनका मोबाइल किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा उठाया गया और उनके द्वारा बोला गया कि सीएस अभी मीटिंग में है.
प्रभारी चिकित्सक ने दर्ज कराई नामजद प्राथमिकी
इस मामले में दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा अवतार नगर थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी रामकृष्ण राय, संदीप राय, अमित कुमार राय, आशुतोष कुमार सहित अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.