CHHAPRA DESK – छपरा-सोनपुर रेल खंड पर अवतार नगर रेलवे स्टेशन के समीप मदनपुर बिनटोली रेलवे लाइन पर ट्रेन से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. मृत युवक अवतार नगर थाना क्षेत्र के मदनपुर बिन टोली गांव निवासी चंदेश्वर महतो का 30 वर्षीय पुत्र टुनटुन महतो बताया गया है. जैसछ ही इस घटना की सूचना परिवार वालों को मिली घर में कोहराम मच गया.
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मजदूरी कर घर परिवार का खर्च चलाता था. आज मजदूरी करने के लिए सुबह में छपरा आने के लिए अवतार नगर स्टेशन ट्रेन पर चढ़ा था लेकिन ट्रेन खुलने के कुछ समय बाद वह ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और तड़प कर उसकी मौत हो गई.
सूचना के बाद अवतार नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है.