CHHAPRA DESK – सारण जिले के परसा प्रखंड स्थित प्रभुनाथ महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ कर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया गया. छात्र-छात्राओं का कहना है कि प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा में परीक्षा दिया हूं, लेकिन जन्तु विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ इन्दु कुमारी ने कम अंक देकर फेल करा दिया गया है और जो पैसे दिया उसको ज्यादा अंक दिया गया है.
उन्होंने बताया कि डॉ इन्दु कुमारी महाविद्यालय में आती नहीं है और पढ़ाती भी नहीं है.महाविद्यालय के बहुत से छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा भी जानबूझकर अनुपस्थित कर दिया गया है और 0 अंक दिया गया है. छात्र परेशान हैं. जिसको लेकर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ पुष्पराज गौतम को भी बंदी बनाकर रखा गया था.
प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि आप सभी छात्र छात्राओं के कार्य के लिए वह स्वयं विश्वविद्यालय में चल रहे हैं. हम कुलपति से आग्रह कर सभी कि रिजल्ट सुधार करवा दूंगा. लेकिन विश्वविद्यालय में कुलपति महोदय ने प्राचार्य डॉ पुष्पराज गौतम से मिलने से मना कर दिया. जिस पर प्राचार्य ने प्रति कुलपति प्रो लक्ष्मी नारायण के कार्यालय में जा कर 6 pm में आत्मदाह करने को बोला.
उन्होंने कहा कि आज कुलपति के कार्यालय के पास आत्मदाह करेंगे, नहीं तो डॉ इन्दु कुमारी को तत्काल बर्खास्त किया जाए. क्योंकि वह महाविद्यालय में अनुशासन भंग कर रही हैं और महाविद्यालय से अनुपस्थित रहती हैं. उन्होंने मांग किया कि महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के अंक पत्र का सुधार किया जाए. छात्र सिवान, गोपाल गंज से प्रति दिन आ रहे हैं और परेशान हैं.