CHHAPRA DESK – छपरा जिले की मकेर थाना अंतर्गत ईट भट्ठा पर काम कर रहे एक मजदूर को भट्ठा के ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. मृत मजदूर जिले के मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार गांव निवासी उलाईत मियां का 40 वर्षीय पुत्र अजीम मियां बताया गया है. घटना बीती रात रही है.जहां ट्रैक्टर साइड करने के क्रम में ढुल गया और उसकी चपेट में वह आ गया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना पीटना लग गया.
वहीं सूचना के बाद मकेर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिवार वालों ने बताया कि अजीम मियां ईट भट्ठा पर काम करता था. जहां मिट्टी खोदने वाली मशीन लगी ट्रैक्टर साइड करने के दौरान ढुल गया और उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हुई है.