सड़क हादसे में एक युवती समेत दो की गई जान ;  युवती के शव को लेकर भागे परिजन

सड़क हादसे में एक युवती समेत दो की गई जान ; युवती के शव को लेकर भागे परिजन

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में एक युवती समेत दो की मौत हो गई. जहां युवती के शव को लेकर परिजन घर चले गए. पहली घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर हुई, जहां दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के खैरा थाना क्षेत्र निवासी सुनील साह के 21 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के रूप में की गई.

सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सूचित किया गया है. वहीं दूसरी घटना में कोपा थाना अंतर्गत जलालपुर के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं इस सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन शव को लेकर भाग निकले. मृतका की पहचान जिले के कोपा थाना क्षेत्र के तरवारा गांव निवासी दयाशंकर राम की 25 वर्षीय पुत्री आरजू कुमारी के रूप में की गई है. जिसका पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है.

Loading

70
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़