CHHAPRA DESK – सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरबी सराय गांव में बारात के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई. जिसके बाद आनन-फानन में उसे उठाकर छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालो में कोहराम मच गया और वे उसके शव को उठाकर भाग निकले.
वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मृत युवक जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी सुधीश राय का 30 वर्षीय पुत्र रमेश यादव बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक बनियापुर से शादी समारोह में भाग लेने के लिए जलालपुर थाना क्षेत्र के सरबी सराय गांव में गया था. जहां दूल्हे के छोटे भाई के द्वारा हर्ष फायरिंग की जा रही थी.
उसी क्रम में गोली रिवाइंड होकर मृतक के कमर के नीचे जा लगी. जिसके बाद उसे स्थानीय ग्रामीणों व मुखिया के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि सदर अस्पताल लाने के बाद परिजन व मुखिया आपस में विचार विमर्श कर शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही लेकर भाग गये. वही संदर्भ में स्थानीय ग्रामीण कुछ भी बताने से परहेज करते नजर आये.
वहीं इस मामले में जब जलालपुर थाना अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जलालपुर थाना क्षेत्र सरबी सराय गांव में एक बारात लग रही थी. उसी बीच हर्ष फायरिंग के दौरान बनियापुर थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी सुधीश राय के 30 वर्षीय पुत्र रमेश यादव गोली लगी है. जिसे लेकर गांव वाले छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मृत्यु हुई है. वह मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं.