CHHAPRA DESK – सारण जिले के दिघवारा प्रखंड अंतर्गत अकिलपुर पंचायत में विगत कई दिनों से गंगा की धारा से हो रहे कटाव के कारण सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि जलमग्न हो चुकी है. वहीं इसके कारण पंचायत के लगभग कई गांव प्रभावित हो चुके हैं. गंगा से हो रहे कटाव का जायजा लेने बतरौली शंकरपुर घाट के निकट सोनपुर विधायक डाॅ रामानुज प्रसाद पहुंचे. विधायक के साथ संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार, सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार तथा कनीय अभियंता चन्द्रशेखर भी उपस्थित थे.
उक्त अवसर पर श्री प्रसाद ने कहा कि सैकड़ो एकड़ कृषि योग्य भूमि कटकर गंगा नदी मे विलीन हो गया है. अगर इसी तरह कटाव होता रहा तो हजारो एकड़ कृषि योग्य भूमि कटकर नदी में विलीन हो जाएगी. वहीं विधायक डॉ प्रसाद ने कार्यपालक अभियंता को अभिलंब कटाव निरोधक कार्य शुरू कर कटाव रोकने का प्रयास करने को कहा. निरीक्षण के दौरान वकील राय, बिन्देश्वरी पासवान, कामेश्वर राय, मो मुनीर, साधु यादव, सुरेश राय, राहुल कुमार, खखूनू सिंह आदि कार्यकर्त्ता मौजूद थे.