CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित यार्ड का 25 हजार वोल्ट का OHE तार किलोमीटर 325 /26 – 28 के मध्य डाउन लाइन में टूट रहा है. जिसकी सूचना तुरंत सीनियर सेक्शन इंजीनियर टी आर डी विभोर कुमार त्रिपाठी और सहायक विद्युत इंजिनियर टी आर डी विवेक कुमार को दी गई. जिसमें तुरंत कार्रवाई करते हुए टीआरडी विभाग के प्रेम कुमार एवं कर्मियों को बुलाकर डाउन लाइन का पावन ट्रैफिक ब्लॉक लेकर OHE तार को टावर बैगन से जोड़ा गया.
बताया जाता है कि 25 हजार वोल्ट का OHE तार आधा से ज्यादा टूट गया था. अगर पेट्रोलिंग मैन इसे नही देखते तो बड़ा ब्रेक डाउन हो सकता था. जिसके बाद परेशानी काफी बढ़ सकती थी. इस बात की जानकारी देते हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर (टी आर डी ) विभोर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि OHE तार टावर बैगन से टूट रहा था. OHE का पेट्रोलिंग विजय कुमार यादव और सुभाष राम कर रहे थे. उनके द्वारा जांच उपरांत इस बात की जानकारी दी गई और उसे समय रहते दुरुस्त कर दिया गया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
बताते चलें कि 25 हजार वोल्ट के इस OHE तार के सहारे ही सभी इलेक्ट्रिक ट्रेने चलती हैं. अगर यह तार टूट कर ट्रेन या रेलवे लाइन पर गिर जाता तो चारों तरफ करंट फैल जाता और किसी बड़ी अनहोनी घटना को रोक पाना मुश्किल हो जाता.