GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के हथुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मनीछापर पंचायत भवन पोखरा के पास एकत्रित कुछ अपराधियों के द्वारा डकैती की योजना बनाने की गुप्त सूचना के बाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार अपराधियों को दबोच लिया. जिनके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल, 2 चाकू व 3 मोबाइल बरामद किया है.
गिरफ्तार अपराधियों में अंकुर कुमार, रंजीत कुमार, सागर पटेल व धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं. जिसको लेकर हथुआ थाना कांड संख्या 123/23 दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. छापेमारी दल में हसुआ थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर नूरेन अंसारी, राजेंद्र चौधरी, अशोक सिंह आदि शामिल थे.