बालू के अवैध खनन पर अब जागी नीतीश सरकार ; तैयार किया गया ब्लू प्रिंट

बालू के अवैध खनन पर अब जागी नीतीश सरकार ; तैयार किया गया ब्लू प्रिंट

CHHAPRA DESK –  PATNA DESK – बिहार सरकार ने बालू के अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए एक ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है. सूबे के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इसे लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. उनके द्वारा एक उच्चस्तरीय बैठक में बालू के अवैध खनन और परिवहन से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की रणनीति पर चर्चा की गई.

अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेन्स की नीति

मुख्य सचिव अमीर सुबहानी ने कहा कि अवैध बालू खनन और परिवहन मामले मे सरकार जीरो टॉलरेन्स की नीति पर काम कर रही है. उन्होने कहा कि सड़क से लेकर सोन नदी तक बालू के अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए एक ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है. मुख्य सचिव ने कहा कि एनजीटी के आदेशों का सरकार पूरी तरह से पालन करेगी. उन्होंने कहा कि हर हाल में सरकार को राजस्व का नुकसान नहीं होने देंगे.

एसएसपी और खान सचिव ने बालू घाटों का निरीक्षण किया

इस बीच पटना एसएसपी और खनन विभाग के प्रधान सचिव सहित कई अधिकारियों परेव स्थित बालू घाट का निरीक्षण किया. बता दें कि यहां छापेमारी के दौरान खनन अधिकारियों पर बालू माफ़ियायों ने हमला किया था.

बालू माफियाओं के आगे झुकना कबूल नहीं

इस बीच खान निदेशक ने विभागीय अधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सभी इसी तरह से अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों ने बालू माफियाओं के आगे नहीं झुकने का पक्का इरादा बना लिया है.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़