CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत जखुआ गांव निवासी आर्मी मेडिकल कोर के सूबेदार अंगद सिंह एवं गृहिणी चंदा सिंह के पुत्र अश्वनी चौहान ने नेवी में सब लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम रौशन किया है. उनकी इस सफलता पर घर परिवार एवं क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोग बधाई दे रहे हैं. उनके दादा सकलदेव सिंह भी आर्मी (मेडिकल) से रिटायर्ड हैं.
अश्विनी की प्राथमिक शिक्षा गांव के ही एक स्कूल से हुई है. जिसके बाद उनका सेलेक्शन सैनिक स्कूल गोपालगंज में हो गया था. अश्विनी अपने मृदुभाषी स्वभाव एवं शिष्टाचार से गांव के हमेशा से प्रिय रहे हैं. उनकी इस सफलता पर घर परिवार सहित गांव के लोगों ने भी उनको मिठाई खिलाकर लेफ्टिनेंट बनने की बधाई दी है.
वहीं गांव घर में मिठाई बांटी गई है. पिता अंगद सिंह, माता चंदा देवी, भाई अभिनंदन सिंह ने गांव में घर-घर जाकर सबको मिठाईयां बांटी है. वहीं गांव वालों ने भी उनके उज्जवल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी है.