पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दे दहशत फैलाने वाले सीआरपीएफ जवान को पुलिस ने सहरसा से दबोचा

पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दे दहशत फैलाने वाले सीआरपीएफ जवान को पुलिस ने सहरसा से दबोचा

PATNA DESK – पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले सीआरपीएफ के एक जवान को पुलिस ने सहरसा से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सीआरपीएफ जवान सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र निवासी राजेश कुमार रंजन बताया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मोबाइल फोन एवं 04 सीम बरामद किये गये हैं. बता दें कि गिरफ्तार युवक बार-बार फोन कर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को धमकी दे रहा था.

जिसके बाद आनन-फानन में पटना जंक्शन को सुरक्षा घेरे में लिया गया. आरपीएफ ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर तुरंत कार्रवाई की और पटना जंक्शन पर सर्च ऑपरेशन चलाया था. वहीं मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड की टीम को भी बुलाया गया था. हालांकि, काफी खोजबीन के बाद कुछ भी हासिल नहीं हुआ और जांच के बाद कॉल फर्जी साबित हुआ.

पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपित को सहरसा जिले से गिरफ्तार किया. उसके पिता सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त हुए हैं और वह भी सीआरपीएफ का जवान है. हालांकि, चार साल पहले उसने सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ दी थी. ग्रामीणों के अनुसार, युवक अत्यधिक नशा करता है.

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़