CHHAPRA DESK – प्रसिद्ध लोक गायिका निशा उपाध्याय को प्रोग्राम के दौरान गोली लग गई. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. फिलहाल उनका उपचार पटना के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है. जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. फेमस भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय सारण जिले के गड़खा प्रखंड अंतर्गत गौहर बसंत की रहने वाली है. काफी कम समय में उन्होंने शोहरत की ऊंचाइयों को छुआ है.
उनके भोजपुरी गीत के लाखो दीवाने हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार निशा उपाध्याय एक प्रोग्राम में अपनी प्रस्तुति दे रही थी. उसी बीच कुछ लोगों के द्वारा हर्ष फायरिंग की गई और गोली उनके पैर में लग गई. जिसके बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. वही निशा को आननफानन में मैक्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
सूचना के बाद उनके परिवार वाले भी छपरा से पटना पहुंचे और मैक्स हॉस्पिटल में उनके साथ है. वहीं इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मंगलकामनाएं उनके प्रशंसकों के द्वारा की जा रही है.