पूर्व मुखिया पति के शरीर को चीरती हुई निकली थी दो गोली ; मुबारकपुर में फिर तनाव के बाद कैंप कर रही कई थानों की पुलिस

पूर्व मुखिया पति के शरीर को चीरती हुई निकली थी दो गोली ; मुबारकपुर में फिर तनाव के बाद कैंप कर रही कई थानों की पुलिस

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव में मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति हरेन्द्र यादव को बाइक सवार अपराधियों ने काफी नजदीक से गोली मारी थी. पहली गोली उसके पेट को छेदती हुई पीठ के रास्ते निकली थी. जबकि दूसरी गोली उसके कंधे को छेदती हुई हुई पीठ से निकली थी. उनके घर से कुछ कदम की दूरी पर ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित किए जाने के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही काफी उबाल भी देखने को मिला.

गांव में तनाव, कैंप कर रही पुलिस

मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति हरेंद्र यादव की हत्या के बाद एक बार फिर मुबारकपुर में तनाव की स्थिति बन गई और कई थानों की पुलिस रात्रि में ही वहां नियुक्त की गई. फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है. हालांकि अभी तक वहां से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस वहां जमी हुई है.

देर रात्रि कराया गया शव का पोस्टमार्टम

हरेंद्र यादव की हत्या के बाद सदर एसडीओ संजय राय, एएसपी सौरभ जायसवाल सहित अनेक पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे जहां पंचनामा की प्रक्रिया के बाद देर रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया.

मांझी विधायक सत्येंद्र यादव ने घटना को त्रिकोणीय बताया

पूर्व मुखिया पति की ह’त्या के बाद जहां एसपी एवं एसडीओ कुछ भी कहने से बचते रहे, वहीं मौके पर पहुंचे मांझी विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि यह हत्या बहुत ही निंदनीय है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम हो रही है.

पूर्व मुखिया पति हरेंद्र यादव को घर के नजदीक ही गोली मारकर ह’त्या के विषय में उन्होंने कहा कि यह किसी संगठित गिरोह का काम है. वैसे मांझी में मामला त्रिकोणीय हो गया है. जहां, एक गिरोह जनप्रतिनिधियों की हत्या कर मैदान साफ कर रहा है. जोकि सोचनीय विषय है और पुलिस के जांच का विषय भी है.

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़