मवेशी चोरी करते चार चोरों को ग्रामीणों ने पेड़ में बां’धकर पी’टा ; पि’टाई के बाद पुलिस को सौंपा

मवेशी चोरी करते चार चोरों को ग्रामीणों ने पेड़ में बां’धकर पी’टा ; पि’टाई के बाद पुलिस को सौंपा

CHHAPRA DESK – सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत लशकरीपुर गांव में मवेशी चोरी करते चार चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों द्वारा चारों चोरों को पेड़ से बां’धकर पि’टाई की गई और पि’टाई के बाद उन्हें जनता बाजार थाना पुलिस को सौंप दिया गया. जिसके बाद पुलिस उनसे पुछताछ कर रही है. वहीं ग्रामीणों ने पिकअप वैन के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है.

बताया जाता है कि लशकरीपुर खेतों में और चंवर में घास चर रहें मवेशियों को उन चारों के द्वारा पकड़कर पिकअप में चढा लिया गया. तभी लशकरीपुर के कुछ ग्रामीणों की उनपर नजर पर गई. ग्रामीणों ने सभी मवेशी चोरों को लशकरीपुर के पास पकड़ लिया और पिकअप से एक गाय भी बरामद की गई. ग्रामीणों के द्वारा ही घटना की जानकारी जनता बाजार थाना को दी गई.

जनता बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और पशु चोरों को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराकर अपने साथ थाने ले गई. पशु चोरों का सरगना जनता बाजार थाना क्षेत्र के खरौनी गांव का मनोज राय बताया जाता है. पुलिस जांच पड़ताल के लिए अन्य नामों को गोपनीय रख रही है और गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़