लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को थावे पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को थावे पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के थावे थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को तीन देसी पिस्टल के साथ दबोच लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के पिठोरी ग्राम निवासी राधेश्याम यादव, अंकित मांझी, दीपक प्रसाद एवं अभिषेक कुमार शामिल है. जिनके पास से पुलिस ने तीन देसी पिस्टल, दो खोखा एवं चार मोबाइल बरामद किया है.

 

इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी पिठौरी गांव स्थित अब्दुल बाबा पुल के पास किसी लूट की योजना बना रहे हैं. जिसके आधार पर टीम बनाकर वहां छापेमारी की गई और चार अपराधियों को दबोच लिया गया. जिनसे गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों के विषय में पूछताछ की जा रही है.

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़