गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग में आधा दर्जन झुलसे ; चार लोग पटना रेफर

गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग में आधा दर्जन झुलसे ; चार लोग पटना रेफर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना अंतर्गत बलहा गांव में गैस सिलेंडर लीकेज लगी आग में घर के आधा दर्जन लोग झुलस गये, जिनमें चार लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पटना रेफर किया गया है. घटना अमनौर थाना क्षेत्र के बलहा गांव की है. गैस लीकेज से लगी आग में झुलसने वालों में अमनौर थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी रामदास शर्मा का 50 वर्षीय पुत्र सुनील शर्मा, सुनील शर्मा का 10 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार, सुरेंद्र शर्मा का 45 वर्षीय पुत्र राजू कुमार व 25 वर्षीय पुत्र चंदन शर्मा तथा अजय शर्मा की 28 वर्षीय पत्नी सविता देवी शामिल है.

सभी घायलों को आनन-फानन में अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां 10 वर्षीय सुमित कुमार को छोड़ उक्त चारों लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घर में बिजली के तार और बल्ब के स्पार्क करने से अचानक चिंगारी निकली और गैस सिलेंडर लीकेज के कारण घर में आग लग गई.

जिसके बाद देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई और चीख पुकार सुन आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को घर से बाहर निकाला गया और उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. वहीं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक घर का काफी सामान जलकर स्वाहा हो गया.

Loading

68
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़