महिलाओं के इंटरनेट उत्पीड़न अपराध एवं साइबर क्राइम के डिटेक्शन को लेकर साइबर थाना की थी आवश्यकता : सारण DIG

महिलाओं के इंटरनेट उत्पीड़न अपराध एवं साइबर क्राइम के डिटेक्शन को लेकर साइबर थाना की थी आवश्यकता : सारण DIG

CHHAPRA DESK – महिलाओं के विरुद्ध इंटरनेट उत्पीड़न से संबंधित अपराध एवं बड़े साइबर क्राइम को देखते हुए सारण जिले में साइबर थाना की आवश्यकता थी. जिसको देखते हुए सरकार के आदेश पर सारण में साइबर थाना का उद्घाटन किया गया है. उक्त बातें सारण प्रक्षेत्र डीआईजी विकास कुमार ने छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत महिला थाना के प्रथम माले पर साइबर थाना का विधिवत उद्घाटन के दौरान कहीं.

सर्वप्रथम डीआईजी के पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद उन्होंने साइबर थाना का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया और साइबर थाना के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि साइबर थाना के खुलने के बाद साइबर क्राइम से संबंधित सभी मामलों की प्राथमिकी यहां दर्ज की जा सकेगी.

साइबर क्राइम के अंतर्गत आने वाले मामलों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इंटरनेट से संबंधित वित्तीय अपराध की शिकायतें जैसे बैंक खाता से अवैध निकासी, ऑनलाइन धोखाधड़ी, एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी एवं महिलाओं के विरुद्ध इंटरनेट उत्पीड़न से संबंधित अपराध, बच्चों के विरुद्ध ऑनलाइन इंटरनेट से संबंधित अपराध का अनुसंधान किया जाएगा. इसके साथ ही मोबाइल खोने पर संबंधित थाना में दर्ज प्राथमिकी के डिटेल्स और कागजात उपलब्ध कराने पर खोजबीन की जाएगी.

उन्होंने कहा कि वही सोशल मीडिया प्लेटफार्म यथा फेसबुक, व्हाट्सएप एवं इंस्टाग्राम आदि से संबंधित धोखाधड़ी मामलों का भी निपटारा साइबर थाना के माध्यम से किया जाएगा. मौके पर एएसपी, डीएसपी सहित भगवान बाजार थाना अध्यक्ष, महिला थाना अध्यक्ष एवं एससी/एसटी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे.

Loading

78
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़