CHHAPRA DESK – खेतों में लगी फसल को मवेशियों से बचाने के लिए दौराया गया धारा प्रवाहित बिजली का तार एक महिला की मौत का कारण बन गया. मवेशी के बदले शौच करने गई उस महिला की मौत हो गई. मृत महिला जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर केशो नया टोला निवासी श्यामनंदन पंडित की 65 वर्षीय पत्नी रामरती देवी बताई गई है.
खेत में महिला को मृत पाकर खेत मालिक ने अपनी गलती छुपाने के लिए महिला के शव को समीप के झाड़ी में फेंक कर उसे ढक दिया था. जिसके बाद परिवार वाले उसकी खोजबीन में लगे थे और पूरी रात गांव की निगरानी में लगे रहे. उसी बीच आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि महिला का शव एक झाड़ी में छुपाया हुआ है. जिसके बाद वह लोग वहां पहुंचे तो देखा कि महिला के गले में विद्युत तार के सटने से जलने का निशान है.
वही हाथ में भी तार पकड़ने के कारण जलने का निशान है. जिसके बाद इस घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां, मृत महिला के भाई ने बतलाया कि बीते दिनों शौच करने के लिए खेत की तरफ गई थी. खेत में फेंसिंग किए गए धारा प्रवाहित बिजली तार के संपर्क में आने से उसकी मौत हुई है.
समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं दूसरी घटना में डेरनी थाना अंतर्गत अचलपुर गांव में करंट लगने से एक अधेड़ की मौत हुई है. मृतक की पहचान जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के अचलपुर गांव निवासी भगवान सिंह के 50 वर्षीय पुत्र नागेश्वर सिंह के रूप में की गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.