हलचल विशेष; अगर आप कुत्ता पालने के शौकीन है तो हो जाएं सावधान ! कहीं आपके ऊपर भी ना हो जाए FIR

हलचल विशेष; अगर आप कुत्ता पालने के शौकीन है तो हो जाएं सावधान ! कहीं आपके ऊपर भी ना हो जाए FIR

CHHAPRA DESK – अगर आप कुत्ता पालने के शौकीन है और घर या अपने प्रतिष्ठान पर कुत्ता रखे हुए हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. कहीं ऐसा नहीं हो कि थोड़ी सी लापरवाही में कुत्ते की वजह से आपके ऊपर FIR (प्राथमिकी) दर्ज हो जाए. ऐसा ही एक मामला छपरा शहर से सामने आया है जहां पेट्रोल पंप मलिक के ऊपर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पेट्रोल पंप का नाम दानी मौर्यध्वज है. उक्त पेट्रोल पंप छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग पर अवस्थित है.

गुवाहाटी निवासी प्रद्युत गोस्वामी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

छपरा-गड़खा मार्ग स्थित दानी मौर्रध्वज पेट्रोल पंप पर गुवाहाटी आसाम निवासी क्रिकीनाथ महंथ के पुत्र प्रद्युत गोस्वामी के द्वारा पेट्रोल पंप मालिक के कुत्ता द्वारा उसे काटे जाने को लेकर यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. हालांकि उस दौरान उनका बच्चा उस पालतू कुत्ते से बच गया.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल मामला यह है कि गुवाहाटी निवासी प्रद्युत गोस्वामी अपनी कार में परिवार सहित दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे थे. उसी क्रम में वह छपरा-गड़खा मार्ग अवस्थित दानी मौर्रध्वज पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल डलवाने के लिए रुके थे. जहां कार से बाहर निकलने के क्रम में पेट्रोल पंप मालिक का कुत्ता उनके ऊपर और उनके बच्चे के ऊपर झपट बैठा. जोकि गले में बंधे चेन से खुला हुआ था. उस क्रम में कुत्ते ने उनके शरीर पर कई जगह दांत लगा दिया. जिसके बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मियों के द्वारा कुत्ते को हटाकर बांधा गया. वही पेट्रोल पंप कर्मी हंसते दिखे. जिसके बाद प्रद्युत गोस्वामी अपनी कार से पुन: बैक होकर छपरा पहुंचे.

जहां, उनके द्वारा नगर थाना पहुंचकर इस मामले में शिकायत की गई. उनकी शिकायत के बाद नगर थाना पुलिस ने उनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया, जहां प्रद्युत गोस्वामी ने हलचल न्यूज़ को पूरी घटनाक्रम बताई. उन्होंने बताया कि वह गुवाहाटी जाने का प्रोग्राम स्थगित कर दानी मौर्रध्वज पेट्रोल पंप पर प्राथमिकी कराने के लिए रुके हुए हैं. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही वह छपरा से रवाना होंगे.

Loading

78
Crime E-paper चटपटी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़