नौतन पंचायत के पूर्व मुखिया ने एक युवक को मारी गोली, रेफर

नौतन पंचायत के पूर्व मुखिया ने एक युवक को मारी गोली, रेफर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत नौतन पंचायत में पूर्व मुखिया के द्वारा एक युवक को गोली मारे जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पूर्व मुखिया के द्वारा चलाई गई गोली नौतन दुबे टोला निवासी एक युवक के पेट में लगी है. जख्मी युवक जिले के मढौरा थाना क्षेत्र में नौतन दुबे टोला निवासी अशोक दुबे का 27 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार दुबे बताया गया है. जख्मी युवक को आनन-फानन में मढौरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

उपचार के दौरान जख्मी ने नौतन के पूर्व मुखिया कुमार सुमित रंजन पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना का कारण पूर्व मुखिया और चंदन दुबे का आपसी विवाद बताया जा रहा है जिसको लेकर आज दोनों के बीच कहासुनी हुई और पूर्व मुखिया ने हथियार निकाल कर उसके ऊपर गोली चला दी. हालांकि गोली उसके पेट को साइड से चीरती हुई निकल गई है. जिसके बाद मढौरा रेफरल अस्पताल से उसे बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़